Shringaar Lyrics in Hindi: The Latest Hindi song sung by AKASA, Aastha Gill, & Raftaar with music composed by Vaibhav Pani while Shringaar lyrics are written by Vayu.
Shringaar Song Credits:
| Song: | Shringaar |
| Singer: | AKASA, Aastha Gill, Raftaar |
| Lyrics: | Vayu |
| Music: | Vaibhav Pani |
| Label: | Sony Music India |
Shringaar Lyrics In Hindi
|
|
Follow Raftaar
on Bandsintown
|
|
तुझे रख लूं मैं नैनो में बसाए
दूर ही क्यों जाए
तेरी इन्तेज़ारी में मैं बैठी दिन गिन गिन गिन
सोच तेरे पीछे आँखों में कोई आये
ले के चला जाए
आशिक़ खड़े पे हैं मेरे पीछे एक दो तीन, गिन
पर मैं ना कोई पेंच लड़ा रही
ना मैं सज-धज बाहर भी जा रही
ऐसी रोतलु सी अँखियों से
किसी को भी प्यार कैसे हो…
पिया मोरा सूरमा है दूर मुझसे
श्रृंगार कैसे हो…
पिया मोरा सूरमा है दूर मुझसे
श्रृंगार कैसे हो!
पिया मोरा सूरमा है दूर मुझसे
श्रृंगार कैसे हो!
मैं लया तेरा सुर्मा लया तेरी बाली
लाया तेरा पाउडर होठों की लाली
एक तेरी फेंटी की पैटी उठाली
एक तेरी कोको वेलाइती वाली
मैं जाऊं रंगून करती है शक़्क़ तू
लाके मैं रेशम तन तेरा ढक् दू
जितना मैं दूर उतनी तू गुस्सा
मारले घूसा गाली ना बक्क तू
आलिया जैसी बात है तेरी
पिक्चर हिट शुरुवात है तेरी
इतनी तेज़्ज़ मै भाग के आया
फूल के जान ही फट गयी मेरी
तू ही देख ले दुनिया सारी
मेरी एक अदा पे हारी
जो ना मिले तू तो अँखियों से
तुझपे ये
वार कैसे हो…
पिया मोरा सूरमा…
पिया मोरा सूरमा है दूर मुझसे
श्रृंगार कैसे हो!
पिया मोरा सूरमा है दूर मुझसे
श्रृंगार कैसे हो!
पिया मोरा सूरमा है दूर मुझसे
श्रृंगार कैसे हो!
आ के तू ही सुलझाएगा
एक लट खोल के रखूँ
हाए एक लट खोल के रखूँ
रात-बेराती चाहे जब भी
आजा, बोल के रखूँ
चौकी पे बोल के रखूँ…
मेरे स्वीटू
मेरे सोना
समझो ना ज़रा…
तेरे होते दिन ये जवानी के बेकार कैसे हों
बैठी हूँ मैं तेरे संग चलने को तैयार…
पिया मोरा सूरमा है दूर मुझसे
श्रृंगार कैसे हो!
पिया मोरा सूरमा है दूर मुझसे
श्रृंगार कैसे हो!
More Songs You Like:
#बीएफ वीडियो BF Video Lyrics
#रोमांटिक गाने Old Hindi Songs
#कच्चा बादाम Kacha Badam
#पसूरी Pasoori
#सेटिस्फाई Satisfya
#जान बन गए Jaan Ban Gaye
#तू जो छूले प्यार से Tu Jo Chule
|
|
Follow Raftaar
on Bandsintown
|
|
Music Video of Shringaar Song:
Hope you understand Shringaar Hindi Lyrics. So please share it with your friends and family. Thank you for joining Lyricsveer we will continue to bring you lyrics of all new and all-time evergreen songs in Hindi font in the same way.



